Gmail ID कैसे बनाएं, नया Gmail Account बनाने के लिए जानें

Gmail ID Kaise Banaye: जीमेल आपने नाम तो कई बार सुना होगा यह गूगल की सेवा है जो कि बिल्कुल फ्री है इसको गूगल ने बनाया है और यह 1 अप्रैल 2004 में लॉन्च हो गया था

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज हम सीखेंगे कि किस तरह से हम जीमेल अकाउंट बना सकते हैं तो जीमेल अकाउंट जो की बिल्कुल फ्री अकाउंट होता है अगर जीमेल अकाउंट आपके पास नहीं है तो इससे आपको बहुत सारी परेशानियां हो सकती है क्योंकि अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं होगा तो आप किसी अगर कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं होने के कारण आप अप्लाई नहीं कर सकते जैसे आपके डॉक्यूमेंट वगैरह जो आप को भेजने हैं वह भी आप नहीं भेज पाओगे ,तो इसीलिए जीमेल अकाउंट होना तो बहुत ही जरूरी है

Gmail ID कैसे बनाएं: अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी है या ब्लॉग स्पॉट पर अपना अकाउंट बनाना है वेबसाइट के लिए ब्लॉगर के लिए उसके लिए भी आपको जीमेल का होना बहुत ही जरूरी है और इसी तरह से जैसे आपको youtube चलाना है तो उसके लिए भी जीमेल का होना बहुत ही जरूरी है प्ले स्टोर को भी चलाना है जीमेल का होना बहुत ही जरूरी है मतलब कुल मिलाकर आपको जीमेल अकाउंट तो होना ही चाहिए कहीं पर भी आ जाते हैं तो जीमेल अकाउंट की जरूरत आपको पड़ती ही रहेगी

Gmail ID Kaise Banaye

Gmail ke बहुत सारे फायदे हैं वह फायदे हम आपको आज इस पोस्ट के अंदर बताएंगे किस तरह से जो ईमेल बनाकर आप फायदे ले सकते हैं तो चलिए दोस्तों इस के कुछ फायदे हम जान लेते हैं

1. जीमेल पर आपका अकाउंट होगा तो आप गूगल के प्रोडक्ट होते हैं उनको आप यूज कर सकते हैं यानी कि उनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं

2. ईमेल आईडी से आप किसी को भी अपने जो डॉक्यूमेंट है वह भेज सकते हैं

3. आप अपना जो बिजनेस hai उसको भी आप आगे बढ़ा सकते हैं चाहे तो आप सामने वाले को जो बिजनेस मैंने उसको जी मेल भेज कर आप अपने बिजनेस को और आगे तक बढ़ा सकते हैं जिससे आजकल कई लोग जो है जीमेल से भी अपना बिजनेस कर रहे हैं और कई लोगों का बिजनेस जीमेल se ही चलता है|

4. जैसे ऑफिस में या किसी को ईमेल भेजनी हो तो उसके लिए जीमेल का उपयोग किया जाता है

5. अगर आपके मोबाइल में एप्लीकेशन चलानी हो उस को इंस्टॉल करने से पहले आपको जीमेल यूज करनी पड़ेगी|

6. आपको फेसबुक पर अकाउंट बनाना है तो भी आपको जीमेल की बहुत ही जरूरत पड़ेगी अगर आपको कोई भी सोशल मीडिया पर यानि की फेसबुक व ट्विटर, इंस्टाग्राम कहीं पर भी आपको अगर अकाउंट बनाना है तो उसके लिए भी जीमेल का ही उपयोग किया जाता है|

Laptop पर Gmail अकाउंट बनाने का आसान तरीका

जीमेल बनाने के लिए किन-किन चीजों की आपको जरूरत पड़ेगी |

1. सबसे पहले तो आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए अगर मोबाइल नंबर नहीं है तो पहले से कोई जीमेल अकाउंट बनावा होना चाहिए

2. कंप्यूटर होना चाहिए या फिर आप मोबाइल से बना सकते हैं

3. इंटरनेट तो बहुत ही जरूरी है बिना इंटरनेट के तो आप इंटरनेट पर कुछ भी नहीं कर पाएंगे

शुरू करते हैं जीमेल पर अपनी आईडी बनाना

सबसे पहले आपको मैंने यहां पर एक लिंक दे दिया हुआ है पर क्लिक करना है

Gmail

Mobile Se Gmail ID Kaise Banaye

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसका फोटो में इस पोस्ट के अंदर डाल रहा हूं आप देख सकते हैं

gmail
gmail create an account

Create an account दिख रहा होगा वहां पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है उस पेज का फोटो मैं यहां दे रहा हूं|

New Gmail ID Kaise Banaye

create your google account

1. यहां पर आपको फर्स्ट नेम दिख रहा होगा यहां आपको यहां आपको अपना फर्स्ट नेम डालना है

2. दूसरे कॉलम में लास्ट नेम लिखा हुआ आ रहा है वहां पर आपको लास्ट नेम डालना है यानी कि आपका सरनेम डालना है

Gmail Id Kaise Banaye in Hindi

3. तीसरे में आपको दिख रहा होगा यूजरनेम वह आपको अपना यूजरनेम डाला है जो कि आप एक बार अगर डाल देते हैं तो वह दोबारा बदल नहीं सकते यूजरनेम ही डालें जो किसी और ने यूज नहीं कर रखा हो या कोई और यूज नहीं कर रहा हो वही इस में डालता है मैं आपको फोटो भेज देता हूं आप नीचे देख सकते हैं

create your google account demo

4. चौथे कॉलम में आपको अपना पासवर्ड डालना है और

5. पांचवी कॉलम में आप से कंफर्म पासवर्ड के लिए पूछ रहा है तो वही पासवर्ड जो आपने पहले वाले में डाला है यानी कि चौथे नंबर में वही आपको 5 वाले में भी डालना है और जो भी पासवर्ड आप डालते हैं उसको जरूर याद रखी है याद कर ले|

ये भी पढ़े: ब्लॉग कैसे बनाएं (Free Blog Kaise Banaye) 2024

6. अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है जैसे ही आप नेट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नई विंडों खुलती है उस विंडो में आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसकी फोटो में यहां अपलोड कर रहा हूं|

verify your phone number

7. यहां से आप अपनी कंट्री को सेलेक्ट कर ले और अपना मोबाइल नंबर डाल दे Next पर क्लिक कर दे जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें गूगल का कोड होगा वह कोड आपको डालना है Google ka Gmail verification ka code Hai Jisko को डालना है|

8. जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नई विंडो खुल जाती है जिसमें आपकी जीमेल दिखाई देगी और आप को वेलकम टू गूगल कहा जाएगा इसमें आपको अपना Gender डालना है और Month day Year जिसमें आप पैदा हुए थे वो डालना है और यहां पर आप चाहे तो रिकवरी जीमेल भी डाल सकते हैं जिससे कि आपका अकाउंट रिकवर हो सके |

welcome to google

9. अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है जैसे ही आप नेट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और नई विंडो खुलेगी जिसमें लिखा हुआ होगा गेट मोर फ्रॉम योर नंबर इसमें आपको यस आई एम इन पर क्लिक करना है या आप स्क्रिप्ट भी कर सकते हैं फिर

Get more from your number

10. आपको प्राइवेसी टर्म्स कंडीशन जो भी है वह आपको इसकी एक्सेप्ट करनी है जिसको आप पढ़ सकते हैं नहीं पड़ना चाहते तो आप नहीं भी पढ़ सकते हैं यहां आपके सामने एक कैंसिल का बटन होगा और एक एग्री का बटन होगा जिसमें से आपको एग्री पर क्लिक करना है|

privacy and terms

11. जैसे ही आप एग्री पर क्लिक करते हैं आपके पास जीमेल की तरफ से एक ईमेल आएगा जिसमें आपको वेलकम किया जाएगा आप की नई जीमेल पर जीमेल एड्रेस पर तो यह था आपका जीमेल अकाउंट बनाना | इसी तरह से आपका जीमेल अकाउंट बन जाएगा और आप हर जगह उसको यूज कर सकते हैं |

New Gmail ID Kaise Banaye

kishor, welcome to your new google account

इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आप आते रहिए और नया नया ज्ञान हम आपको देते रहेंगे |

आशा करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और नेक्स्ट पोस्ट वह जरूर पढ़ें कि आपको आगे भी ज्ञान मिलता रहे |

सवाल- जवाब (FAQs)

क्या मैं एक जीमेल अकाउंट में दो ईमेल एड्रेस का उपयोग कर सकता हूं?

हां, आप चाहें तो एक अकाउंट में मल्टीपल ईमेल एड्रेस को जोड़ सकते हैं। आप एक अकाउंट का उपयोग अपने बिजनेस के लिए, तो दूसरे अकाउंट का उपयोग पर्सनल तौर पर कर सकते हैं।

क्या मैं जीमेल अकाउंट में अपना नाम बदल सकता हूं?

हां, आप जीमेल अकाउंट से जुड़ा नाम बदल सकते हैं। हालांकि अकाउंट पर नाम बदलने का मतलब यह नहीं है कि आपको एक नया यूजरनेम या फिर ईमेल एड्रेस मिलेगा। आप Google अकाउंट बनाते समय जो भी ईमेल एड्रेस चुनते हैं, वही रहता है।

क्या मैं अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकता हूं?

हां, आप आसानी से अपना जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना होगा कि ऐसा करने से आपके अकाउंट के सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे। जिसमें ड्राइव में सेव डॉक्यूमेंट और फोटोज भी शामिल हैं।

क्या मैं जीमेल में अपना पासवर्ड बदल सकता हूं?

आप जब चाहें, अपने जीमेल खाते का पासवर्ड बदल सकते हैं। खासकर सिक्योरिटी के लिहाज से समय-समय पर खाते का पासवर्ड बदलना जरूरी होता है।

क्या मैं बिना फोन नंबर के जीमेल अकाउंट बना सकता हूं?

हां, जब आपको फोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो इस ऑप्शन को स्किप कर सकते हैं। आप बिना फोन नंबर के साइनअप कर सकते हैं।

जीमेल के पेड वर्जन में क्या अलग है?

जीमेल के पेड वर्जन में असीमित ईमेल और कस्टम ईमेल एड्रेस मिलते हैं। साथ ही, इसमें आपको विज्ञापन भी नहीं दिखाई देता है। इसके अलावा, ज्यादा स्टोरेज के साथ कई एडवांस फीचर भी मिलते हैं।

क्या मुझे अपने नए जीमेल अकाउंट में 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना चाहिए?

अगर आप अपने जीमेल अकाउंट के साथ 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करते हैं, तो यह पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अच्छा विचार है। यह सुनिश्चित करता है कि आपके अकाउंट में लॉगइन करने के लिए किसी के पास आपके डिवाइस तक पहुंच होनी चाहिए। यह आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है।