ब्लॉग कैसे बनाएं (Free Blog Kaise Banaye) 2024

Free Blog Kaise Banaye

Free Blog Kaise Banaye 2024: हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Blogspot (Blogger) के बारे में जिस पर आप Free में ब्लॉग बना सकते हैं और उससे बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं तो आइए दोस्तों हम देखते हैं कि किस प्रकार से ब्लॉक को बनाया जाता है| तो उसके लिए सबसे पहले आपको एक Gmail अकाउंट चाहिए अगर आपके पास Gmail अकाउंट नहीं है तो आप नया create कर ले और नया create करना नहीं आता तो उसकी भी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं

Free Blog Kaise Banaye 2024

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं 2024: दोस्तों तो आपको करना क्या है सिंपल सा काम है सबसे पहले आपको अपनी Gmail में Login हो जाना है ठीक है Login होने के बाद आपको blogger. Com जो Url मैं यहां पर आपको दे रहा हूं यहां पर Aapko क्लिक Karna hai | उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसका फोटो में आपको नीचे दे रहा हूं

blogger sign in

वह आप देख सकते हैं अब आपको करना क्या है आपको एक तरफ तो blogger दिखाई देगा लिखा हुआ और दूसरी तरफ Sign in लिखा हुआ दिखाई देगा आपको साइन इन पर क्लिक karna है जैसे ही आप साइन इन पर क्लिक करेंगे blogger आपसे पूछेगा कि आपको कौन सी जीमेल से Login होना है तो आप उसे जीमेल बता दें और अपना जो पासवर्ड है वह भी वहां पर डाल दे |

continue to blogger

पासवर्ड डालने के बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, रीडायरेक्ट होने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक ऑप्शन होगा गूगल प्लस प्रोफाइल का और दूसरा होगा ऑप्शन ब्लॉगर प्रोफाइल का तो आप दोनों में से कोई सा भी यूज कर सकते हैं|

जैसा कि आप देख रहे हैं कि यहां पर create ए गूगल प्लस प्रोफाइल और create लिमिटेड ब्लॉगर प्रोफाइल लिखा हुआ आ रहा है तो अब आप इसमें से क्रिएट लिमिटेड ब्लॉगर प्रोफाइल को यूज कर सकते हैं जिसमें आप से पूछा जाएगा कि आपका नाम क्या है तो वहां पर आपको नाम डालना है जिसका फोटो में आपको यहां पर अपलोड कर रहा हूं

अब आपने अपना नाम डाल दिया होगा अब आपको सिर्फ कंटिन्यू पर क्लिक करना है जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज आएगा यह लिखा हुआ होगा create ए न्यू ब्लॉग अब आपको क्रिएट न्यू ब्लॉग पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्रिएट न्यू ब्लॉग पर क्लिक करते हैं आप एक नए पेपर रीडायरेक्ट हो जाते हैं यानी एक विंडो आपके सामने आएगी जिसमें आप से पूछा जाएगा कि टाइटल में क्या डालना है और एड्रेस में क्या डालना है जिसमें आप एड्रेस में अपने ब्लॉक का यूआरएल यानी कि जो आपके यूआरएल दिखाना चाहते हैं

create new blog

अब आपने अपना नाम डाल दिया होगा अब आपको सिर्फ कंटिन्यू पर क्लिक करना है जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज आएगा यह लिखा हुआ होगा create ए न्यू ब्लॉग अब आपको क्रिएट न्यू ब्लॉग पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्रिएट न्यू ब्लॉग पर क्लिक करते हैं आप एक नए पेपर रीडायरेक्ट हो जाते हैं यानी एक विंडो आपके सामने आएगी जिसमें आप से पूछा जाएगा कि टाइटल में क्या डालना है और एड्रेस में क्या डालना है

जिसमें आप एड्रेस में अपने ब्लॉक का यूआरएल यानी कि जो आप यूआरएल दिखाना चाहते हैं वह डाल सकते हैं आपका जो नीच है यानी कि आप किस पर्पस से ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं जैसे शायरी के ऊपर बनाना चाहते हैं या वह अपने आप बनाना चाहते हैं कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए बनाते हैं और कुछ लोग फैशन के ऊपर भी बनाते हैं |

create a new blog

तो चलिए देखते हैं हम आज अपने इस आर्टिकल के द्वारा किस तरह से ब्लॉक बनाते हैं तो मैं यहां ले लेता हूं जैसे हिंदी ब्लॉगिंग दुनिया ठीक है दोस्तों मैंने हिंदी ब्लॉगिंग के नाम से यहां पर एक ब्लॉग स्पॉट पर ब्लॉक बना लिया है जिसका टाइटल मैंने हिंदी ब्लॉगिंग दुनिया के नाम से दिया है जिसका फोटो में इस आर्टिकल में डाल रहा हूं

hindi blogging dunia

अब आपको क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें लिखा हुआ होगा न्यू क्रिएट ए न्यू पोस्ट

create anew post

जिसका फोटो में इस आर्टिकल में डाल रहा हूं यहां से आप क्रिएट ए न्यू पोस्ट पर जाकर नई पोस्ट को लिख सकते हैं

नई पोस्ट को लिखने के लिए क्रिएट ए न्यू पोस्ट पर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसको इसका मैं आपको फोटो इस आर्टिकल में डाल रहा हूं आप देख सकते हैं इस में पूरी जानकारी आपको मिलती रहेगी |

create anew post title dicription

अब आपके सामने एक विंडो ओपन हो गई है जिसमें लिखा हुआ आ रहा है कि पोस्ट टाइटल और उसके नीचे एक और विंडो है जिसके अंदर कुछ नहीं लिखा हुआ आ रहा है वहां पर वह खाली है जहां पर आपको पोस्ट लिखनी है यानी कि आपको जिस पर जिस टाइटल पर आपको लिखना है वह कंटेन आप यहां पर लिख सकते हैं कंटेंट लिखने के बाद पब्लिश का भी ऑप्शन आ रहा है उससे आप क्लिक करें और आपकी पोस्ट पब्लिश हो जाएगी या नहीं पब्लिक उसको देख सकती है यानी आपका जो पोस्ट है वह इंटरनेट पर गूगल पर आ जाएगा|

गूगल पर आने का मतलब यह नहीं कि आपकी पोस्ट जो है वह फेमस हो जाएगी ऐसा नहीं होता गूगल पर अपनी पोस्ट को रैंक भी करवाना होता है

Free Blog Kaise Banaye

ये भी पढ़े: Gmail ID कैसे बनाएं, नया Gmail Account बनाने के लिए जानें

उसका seo करना होता है बिना seo के कोई भी पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं करती है आपने देखा होगा कि कई ब्लॉक जो है वह गूगल पर पहले नंबर पर hote हैं तो कोई 10 नंबर पर और कोई 15 नंबर पर तो कोई 50 नंबर पर इस तरह से कई लोगों ने अपनी अपनी वेबसाइट बना रखी है किसी ने ब्लॉक बना रखा है तो अलग अलग लोगों की अलग-अलग पसंद है|

उसी तरीके से Aapka blog भी Google पर सबमिट हो जाएगा और गूगल पर आप देखते होंगे कि ऊपर लिखा हुआ आता है रिजल्ट अबाउट में दिखाता है कभी भी रिजल्ट जो है एक दो नहीं दिखाता है गूगल लाखों करोड़ों में दिखाता है लेकिन गूगल को वही पसंद होता है जहां पर पूरी जानकारी होती है तो इसलिए उसी ब्लॉक को सबसे ऊपर दिखाता है जहां जानकारी पूरी तरह से होती है

Blog Kaise Banaye 2024

तो यह है आज कि जानकारी ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं 2024 किस तरफ से बनाते हैं ब्लॉग स्पॉट पर या आप kah सकते hai blogger.com पर ब्लॉग जो कि बिल्कुल फ्री था

धन्यवाद पढ़ने के लिए और अगर आपको इसी tarah ke जो आर्टिकल में लिखे हैं आपको और भी पढ़ने हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं और नए-नए आर्टिकल पढ़ सकते हैं हम नए-नए आर्टिकल डालते रहेंगे और आप आगे आगे प्रोसेस करते रहेंगे यही हमारी आशा है|

आशा करते हैं कि आपको हमारी बात समझ में आई होगी और आपने भी अपना ब्लॉग create करने का मन बना लिया होगा तो आइए अगली पोस्ट में आपको जानकारी दूंगा मैं किस तरह से ईमेल banai जाती है और अगर आपको जानकारी लेनी है कि इस पर डोमेन कैसे लगाया जाता है तो वह भी जानकारी मैं आपको अगली पोस्ट में दे सकता हूं इसमें में अलग-अलग पोस्ट बनाने जाऊंगा जिसमें आपको पूरी जानकारी मिलती रहे |

धन्यवाद padne के लिए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं अगर आपको ब्लॉक पोस्ट पसंद आई जानकारी पसंद आई तो जरूर विजिट करें

सवाल- जवाब (FAQs)

नए ब्लॉग के लिए .COM डोमेन नाम लिया जाये या .IN?

डोमेन नाम की महत्ता भाषा और देश के हिसाब से बदलती रहती है. यदि आप हिंदी समेत किसी भी भारतीय भाषा में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो .IN सबसे बेहतर है. हालाँकि .COM की एक अलग अंतराष्ट्रीय पहचान है, पर फिर भी हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए .IN हमारी पसंद है. या फिर आप हमारी तरह .BLOG का चयन भी कर सकते हैं. कीमत के हिसाब से भी .IN सबसे सस्ता है, .COM मध्यम श्रेणी में है और .BLOG प्रीमियम श्रेणी का महँगा डोमेन नाम है

अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?

अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें।

फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें?

फ्री में ब्लॉग शुरू करने के लिए, आप निःशुल्क ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Blogger, WordPress.com, या Medium का उपयोग कर सकते हैं, जहां आपको साइन अप करने की आवश्यकता होती है, एक ब्लॉग का नाम चुनना होता है, और फिर आपकी पसंदीदा सामग्री प्रकाशित करना शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग करके कितना कमा सकते हैं?

ब्लॉगिंग से कमाई व्यक्ति के मेहनत, समर्पण, और ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करती है, लेकिन यह संभव है कि एक सफल ब्लॉगर हर महीने 1000 से 1500 डॉलर (लगभग 75,000 से 1,12,500 रुपये) कमा सकता है।

ब्लॉग बनाने के कितने दिन बाद वह गूगल में दिखना शुरू होगा?

कोई निर्धारित समय नहीं है की गूगल रिजल्ट्स में नया ब्लॉग कितना जल्दी दिखना शुरू होगा. फिर भी औसत 5-10 दिन में वह गूगल परिणामों में दिखना शुरू हो जाता है. यह आवश्यक नहीं की वह पहले पेज पर दिखे, हो सकता है कि आपका नया ब्लॉग गूगल के दसवें पेज पर हो. आप केवल मन लगा कर अच्छे स्तर का लेखन करते रहें, धीरे-धीरे आपका ब्लॉग स्वतः ही शुरू के गूगल परिणामों में आने लगेगा।

क्या मुझे 2024 में ब्लॉग शुरू करना चाहिए?

हां, आपको अवश्य ही 2024 में ब्लॉग शुरू करना चाहिए, यह आपके विचारों को व्यक्त करने का एक शानदार माध्यम हो सकता है।

Similar Posts